• Home|
  • (current)
  • Disclaimer

सी०पी०एम्०टी० २०१६ अभ्यर्थियों की फीस वापसी सम्बन्धी महत्वपूर्ण सूचना

सी०पी०एम्०टी० २०१६ के अभ्यर्थियों की ०७ फरवरी २०१७ के पश्चात से प्रारंभ की गयी प्रथम चरण के अंतर्गत फीस वापसी की प्रक्रिया के सापेक्ष सम्बंधित बैंकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिनांक १७-०१-२०१८ को अंतिम रूप से उपलब्ध कराई गयी फीस वापसी सम्बन्धी सूचना के आधार पर यह संज्ञान में आया है कि फीस वापसी की प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों के खाता-विवरण में विभिन्न त्रुटियों के चलते ३५९७२ ट्रांजेक्शन (Transactions) के फेल होने की सम्भावना है तथा दिनांक १८-१०-२०१७ की बैंक की सूचना के अनुसार खाता सम्बन्धी त्रुटियों के कारण २४६५० खातों में ट्रांजेक्शन (Transactions) संभव नहीं हो सकता था। इस प्रकार खाता सम्बन्धी विभिन्न त्रुटियों तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंकिंग सॉफ्टवेर की सीमाओं के कारण सम्भावना है कि कुल ३५९७२ अभ्यर्थियों के खातों में प्रथम चरण की धनराशि स्थानांतरित नहीं हो सकी है।
उक्त सन्दर्भ में विश्वविद्यालय, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा महानिदेशालय, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण के अधिकारियों की बैठक दिनांक ०९-११-२०१७ में लिए गए निर्णयों के सापेक्ष ऐसे अभ्यर्थियों, जिनके द्वारा सी०पी०एम्०टी० २०१६ वेबसाइट पर अपलोड किये गए खाता विवरण के सापेक्ष बैंक की सूचना के अनुसार बैंकिंग प्रक्रिया के दौरान धनराशि स्थान्तरित न हो पाने कि सम्भावना है, की सूची डॉ. राम मनोहर लोहिया की वेबसाइट www.rmlau.ac.in पर उपलब्ध कराई जा रही है।
निर्णयानुसार, ऐसे समस्त अभ्यर्थियों को एक बार पुनः विश्वविद्यालय वेबसाइट के माध्यम से खाता विवरण को संशोधित कर ऑनलाइन विश्वविद्यालय को प्रेषित किये जाने की सुविधा प्रदान की जा रही है। खाता संशोधन की यह सुविधा मात्र ०५ फरवरी २०१८ से ०९ मार्च २०१८ तक अंतिम अवसर के रूप में उपलब्ध करायी जा रही है। खाता संशोधन की उक्त सुविधा के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण निर्देश बिन्दुवार निम्नवत हैं. -

  •     1.   ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा सी०पी०एम०टी० वेबसाइट पर अपलोड किये गए खाता विवरण के सापेक्ष बैंकिंग ट्रांजेक्शन (Banking Transactions) प्रथम चरण कि फीस वापसी के दौरान किसी कारण से फेल हो गया है उनकी सूची वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जा रही है। मात्र ऐसे अभ्यर्थी ही अपने बैंकिंग/खाता विवरण को सावधानीपूर्वक जांच कर उसे संशोधित करें। यदि कोई अभ्यर्थी अपना विवरण संशोधित करता है एवं बैंकिंग ट्रांजेक्शन (Banking Transactions) के दौरान विवरण पुनः त्रुटिपूर्ण पाया जाता है तो यह सुविधा उसे अंतिम अवसर के रूप में प्रदान की जा रही है। ऐसी स्थिति में समस्त उत्तरदायित्व सम्बंधित अभ्यर्थी का होगा और भविष्य में इस सन्दर्भ में उसका कोई भी दावा स्वीकार्य नहीं होगा। अतः अभ्यर्थियों को सलाह की जाती है कि खाता संशोधन अत्यंत सावधानीपूर्वक करें। अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी जाती है कि खाता संशोधन कि प्रक्रिया में 'शून्य' (Zero) तथा अंग्रेजी के 'ओ' (O) अक्षर के मध्य स्पष्ट विभेद करते हुए जहाँ 'शून्य' (Zero) कि आवश्यकता हो वहाँ 'ओ' (O) न लिखें।
  •     2.  अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि यदि वह 'स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया' के खाता धारक हैं तो अपना SBI Account विवरण ही प्राथमिकता के आधार पर अपलोड करें। यदि अभ्यर्थी 'स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया' के खाताधारक नहीं है तो खाता विवरण से सम्बंधित संशोधन प्रक्रिया के दौरान किसी भी Nationalized Bank (राष्ट्रीयकृत बैंक) के खाते का विवरण उपलब्ध कराएं। ग्रामीण बैंक अथवा क्षेत्रीय बैंक के खाता विवरण कदापि न उपलब्ध कराएं।
  •     3.   संशोधन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थी मात्र ०४ फील्ड को ही संशोधित कर सकते हैं।
    BANK NAME
    ACCOUNT NUMBER
    ACCOUNT HOLDER NAME
    IFSC CODE

    खाता संशोधन प्रक्रिया में प्रतिभागिता हेतु अभ्यर्थी सर्वप्रथम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rmlau.ac.in पर जाये उसके उपरांत CPMT 2016 लिंक को क्लिक करके खाता संशोधन से सम्बंधित वेब पेज Open करें। तत्पश्चात वांछित सूचना CPMT Registration No. एवं Mobile No. एवं प्रदर्शित Captcha भरें।
    सम्बंधित सूचना सही होनें पर अभ्यर्थी द्वारा फीस वापसी के आवेदन हेतु पूर्व में सी०पी०एम०टी० वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गयी खाता विवरण सम्बन्धी समस्त सूचनाएं प्रदर्शित होंगी। तत्पश्चात Edit बटन दबाकर खुलने वाले पेज पर अभ्यर्थी Bank Name / Account Number / Account Name / IFSC Code को संशोधित कर सकते हैं। तत्पश्चात इस पेज पर नीचे दिए गए Declaration को क्लिक कर Captcha भरते हुए अभ्यर्थी अपडेट बटन दबायेंगे और संशोधित सूचना को Print बटन दबाकर खाता सम्बन्धी सूचना के संशोधित प्रारूप का प्रिंट आउट सुरक्षित कर लेंगें।
  •     4.  अभ्यर्थी यह भी ध्यान रखें कि सी०पी०एम०टी० परीक्षा के बैंकर 'स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया' की सूचना के अनुसार २४६५० अभ्यर्थियों के खातों में त्रुटि के कारण प्रथम चरण कि धनराशि स्थानांतरित नहीं हो सकी है, किन्तु बैंक ने २४६५० को सम्मिलित करते हुए ३५९७२ अभ्यर्थियों के खातों में धनराशि न पहुँच पाने कि सम्भावना बताई है। विश्वविद्यालय द्वारा सभी ३५९७२ अभ्यर्थियों की सूची खाता संशोधन हेतु वेबसाइट पर प्रदर्शित की जा रही है।
    खाता संशोधन की यह सुविधा उन अभ्यर्थियों के लिए नहीं है जिनके खाते में प्रथम चरण की फीस वापसी की धनराशि (सामान्य तथा ओ०बी०सी० के सन्दर्भ में रु० १०४२ तथा एस०सी०/एस०टी० के सन्दर्भ में रु ५७१) बैंक द्वारा स्थानांतरित की जा चुकी है।
    अतः प्रदर्शित सूची के अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि यदि उनके खातों में प्रथम चरण की फीस वापसी की धनराशि (सामान्य तथा ओ०बी०सी० के सन्दर्भ में रु० १०४२ तथा एस०सी०/एस०टी० के सन्दर्भ में रु ५७१) पूर्व में ही स्थानांतरित हो चुकी हो तो खाता संशोधन की प्रक्रिया में कदापि प्रतिभाग न करें। बैंक द्वारा संशोधित खातों में धनराशि स्थानांतरित करने से पूर्व गहनता से यह जांचा जायेगा कि सम्बंधित खाते में पूर्व में धनराशि स्थानांतरित न कि गयी हो। उक्त प्रक्रिया के दौरान यदि यह पाया गया कि पूर्व में धनराशि प्राप्त हो जाने के बाद भी अभ्यर्थी ने खाता विवरण संशोधित किया है तो बैंक तथा विश्वविद्यालय दोनों के स्तर से ही ऐसे अभ्यर्थियों के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही कि जायेगी।


  • राज्य नोडल अधिकारी
    सी०पी०एम०टी०

CPMT 2016 के ऐसे अभ्यर्थीयों की सूची जिन्हें बैंक रिपोर्ट के आधार पर खाता संशोधन की सुविधा प्रदान की जा रही है
 

Copyright © 2015 All rights reserved by Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University | Powered by Sandesh